ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड टीम को 232 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 325 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 27 ओवर में सिर्फ 93 रन पर ही सिमट गई।ऑस्ट्रेलिया की टीम में ना तो कप्तान मेग लेनिंग खेल रही थीं और ना ही एलिसी पेरी खेल रही थीं, इसके बावजूद उन्होंने इतनी बड़ी जीत हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। ये ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने वनडे में लगातार 21 जीत के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी की।न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसी हीली और रसेल हेंस ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 25.5 ओवर्स में ही 144 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। हीली ने 87 गेंद पर 87 रन बनाए और उनके आउट होने के बाद अनाबेल सदरलैंड और हेंस ने दूसरे विकेट के लिए भी 78 रनों की साझेदारी की। रसेल हेंस ने 104 गेंद पर 96 रनों की जबरदस्त पारी खेली लेकिन सिर्फ 4 रन से शतक से चूक गईं।ये भी पढ़ें: केकेआर के पूर्व स्पिनर ने बताया, क्यों दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को टीम का कप्तान नहीं बनना चाहिएअनाबेल सदरलैंड ने 56 गेंद पर 35 रन बनाए। वहीं मिडिल ऑर्डर में एश्ले गार्डनर ने 20 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 और बीथ मूनी ने सिर्फ 19 गेंद पर 29 रनों की नाबाद पारी खेली। आखिर में ताहिला मैक्ग्रा ने सिर्फ 11 गेंद पर 4 चौके और छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाकर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।Creating history!This team is something special 💚💛 pic.twitter.com/b5iokXABqa— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) October 7, 2020ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 93 रनों पर समेटाविशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम कभी मुकाबले में दिखी ही नहीं। महज 1 रन के स्कोर पर ही कप्तान सोफी डिवाइन आउट हो गईं। सिर्फ 15 ओवरों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। एमी सैटरवेट ने 41 और मैडी ग्रीन ने 22 रन बनाए। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी। यही वजह रही कि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 93 रन बनाकर सिमट गई।रसेल हेंस को उनकी 96 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और 74 की औसत से 3 मैचों की सीरीज में 222 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।WORLD RECORD! A masterclass from our Aussies seals a magical 21st consecutive ODI win!Scorecard: https://t.co/M3BggCJ5n8 #AUSvNZ pic.twitter.com/LKrTge0DKm— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) October 7, 2020ये भी पढ़ें: इस आईपीएल सीजन सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण वाली 3 टीमें