गाबा में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (AUS vs SA) के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी महज 99 पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए लिए मिले 34 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर 35 रन बनाकर हासिल कर लिया। इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 218 पर सिमट गई थी और टीम ने 66 रन की बढ़त प्राप्त की थी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (92 रन) को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 145/5 से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने जल्द ही कैमरन ग्रीन का विकेट गंवाया, जो 19 रन बनाकर 181 के स्कोर पर आउट हुए। ट्रैविस हेड अच्छा खेल रहे थे लेकिन शतक से दूर रह गए और 92 रन बनाकर मार्को जानसेन का शिकार बने। निचले क्रम में एलेक्स कैरी ने नाबाद 22 रन बनाये, वहीं कमिंस ने 14 रनों की पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 50.3 ओवर में 218 के स्कोर पर समाप्त हुई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने चार और मार्को जानसेन ने तीन विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का दूसरी पारी में भी बुरा हाल रहा और टीम ने महज 5 रन के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। डीन एल्गर 2 और रासी वैन डर डुसेन बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं सारेल एरवी ने 3 रन बनाये। टेम्बा बवुमा ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी 29 रन के निजी स्कोर पर नाथन लियोन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 37.4 ओवर में 99 रन बनाकर ढेर हो गई। खाया जोंडो ने सबसे अधिक नाबाद 36 रन बनाये। वहीं केशव महाराज ने भी 16 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने पांच विकेट चटकाए।
34 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही और उस्मान ख्वाजा 2 रन बनाकर 8 के स्कोर पर रबाडा का शिकार बने। कुछ देर बाद डेविड वॉर्नर भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने 6 रन बनाये। ट्रैविस हेड को खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला। छोटे लक्ष्य के कारण ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल नहीं हुई और टीम ने 7.5 ओवर में 35/4 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी चारों विकेट कगिसो रबाडा ने चटकाए।