CWC 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, सबसे तेज शतक जड़ने वाला खिलाड़ी बाहर 

India Cricket WCup
ग्लेन मैक्सवेल काफी अच्छी लय में हैं

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में अपने पिछले चार मैचों में जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) को अपने सातवें मैच में गत विजेता इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) का सामना करना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 4 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। हालाँकि, इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है और शानदार प्रदर्शन कर रहे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) मुकाबले से बाहर हो गए हैं। मैक्सवेल को गोल्फ खेलते समय चोट लग गई और इसी वजह से वो अपनी टीम के अगले मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, ग्लेन मैक्सवेल क्लब हाउस से टीम बस के लिए लौटते समय गोल्फ कार्ट में बैठने की जगह ना होने की वजह से पीछे की तरफ पकड़ के खड़े थे, लेकिन उनकी पकड़ ढीली हो गई और वह गिर गए। अब उनके छह से आठ दिन तक कन्कशन प्रोटोकॉल में रहने की संभावना है। इसी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे।

मैक्सवेल ने 2023 वर्ल्ड कप के पहले कुछ मैचों में बल्ले से लगातार खराब प्रदर्शन के बाद हाल ही में फॉर्म में वापसी की थी। ऑलराउंडर ने अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंदों में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया था और एडेन मार्करम के 49 गेंदों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने भी मौजूदा वर्ल्ड कप में ही यह उपलब्धि हासिल की थी और उन्होंने 2011 में बनाये गए आयरलैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन ओ'ब्रायन (50 गेंद) के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

मैक्सवेल के बाहर होने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए मार्कस स्टोइनिस या कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल करना होगा और मार्नस लैबुशेन अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में ग्लेन मैक्सवेल ने किया है बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने छह मुकाबलों में 196 रन बनाये हैं और गेंदबाजी में चार विकेट भी अपने नाम किये हैं। उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 4.82 का है, जिसे बहुत ही बढ़िया कहा जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now