Travis Head injry update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। जहां दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। अब दोनों ही टीमें 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे मैच में उतरने जा रही हैं। 1-1 की बराबरी पर खड़ी इस टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में उतरने से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खेमे में टेंशन दिख रही हैं। क्योंकि उनके स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड की फिटनेस पर स्थिति साफ नहीं हैं।
ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान खतरनाक फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड को तकलीफ में देखा गया था। जिसके बाद खुद हेड को चौथे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद थी, लेकिन अब मंगलवार को उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। जिसके बाद अब उनके बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उतरने को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई है।
ट्रेविस हेड की फिटनेस पर संशय बरकरार
ट्रेविस हेड सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में उतरे थे, लेकिन तब भी वो एक सेशन में ही हिस्सा लेने के बाद छोड़कर चले गए थे। इसके बाद मंगलवार को सिर्फ 20 मिनट थ्रो-डाउन करने के बाद उन्हें टीम के फिजियो निक जोंस के साथ काफी देर तक बात करते हुए देखा गया। इस बात से सवाल गहरा गया है कि हेड पूरी तरह से फिट है या नहीं? ऐसे में निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनके समर्थकों की नजर इस धाकड़ बल्लेबाज की फिटनेस पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच ने जताई हेड के फिट होने की उम्मीद
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एन्ड्रू मैक्डोनाल्ड ने ट्रेविस हेड की फिटनेस को लेकर आश्वस्त किया है कि वो मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। मैक्डोनाल्ड,
"वह तैयार होने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है। और जबकि कुछ बॉक्स टिक करने के लिए हैं, हम उम्मीद करते हैं कि वह खेलेंगे।"
इसके बाद फिजियो के साथ बात करने को लेकर मैक्डोनाल्ड ने कहा,
"बातचीत मुख्य रूप से उसकी फील्डिंग पोजीशन और वह वहां क्या कर सकते हैं, इस बारे में थी।"