चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिग्गज खिलाड़ी के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने बेटी को दिया जन्म; सोशल मीडिया पर दिखाई झलक 

India v Australia - ODI Series: Game 1 - Source: Getty
India v Australia - ODI Series: Game 1 - Source: Getty

Pat Cummins and his wife Becky welcome new baby: क्रिकेट जगत में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जारी हैं। ऑस्ट्रेलिया भी इसके लिए अपनी कमर कस रही है लेकिन उसके सामने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या है, जिसमें से एक नाम कप्तान पैट कमिंस का भी है। कमिंस टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इस निराशाजनक माहौल में कमिंस को गुड न्यूज मिली है और उनकी पत्नी बेकी ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। कमिंस दूसरी बार पिता बने हैं और उन्होंने अपनी पत्नी के पास रहने के लिए श्रीलंका दौरे के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया था।

पैट कमिंस की पत्नी ने पिछले साल ही प्रेग्नेंट होने की जानकरी दे दी थी और तभी से उम्मीद थी कि उनकी डिलीवरी जनवरी-फरवरी के दौरान हो सकती है। इसीलिए कमिंस ने ऐसी स्थिति में अपनी पत्नी के पास रहने का फैसला किया और उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया। कमिंस ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शिरकत की थी लेकिन अब वह चोट के कारण आईपीएल 2025 से पहले एक्शन में नजर नहीं आएंगे।

पैट कमिंस की पत्नी ने दिखाई बेबी गर्ल की झलक

भारतीय समयानुसार 8 फरवरी की सुबह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस की पत्नी बेकी ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी बेबी गर्ल की तस्वीर शेयर करते हुए, फैंस के साथ गुड न्यूज साझा की। उन्होंने बेटी को गोद में ले रखा है और उसे प्यार से निहार रही हैं। हालांकि, तस्वीर में कमिंस नहीं नजर आ रहे हैं। बेकी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, वह यहां है। हमारी खूबसूरत बच्ची एडी, शब्दों में यह वर्णन नहीं किया जा सकता कि हम अभी कितना खुश और प्यार से भरा हुआ महसूस कर रहे हैं।

फैंस पैट कमिंस और उनकी पत्नी को बच्ची के जन्म के लिए कमेंट कर बधाई दे रहे हैं। कोई बच्ची को साइलेंसर का फीमेल वर्जन भी कह रहा है, क्योंकि कमिंस को साइलेंसर कहकर पुकारा जाता है। उनका यह नाम अहमदाबाद में 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को हराने के कारण पड़ा, जहां बड़े क्राउड एक सामने उनकी टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था और टीम इंडिया के फैंस को शांत रहने पर मजबूत कर दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications