पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को चाहिए कि वो इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच से कुछ सीख लें। मैथ्यू हेडन ने कुछ ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को लेकर कहा है कि उन्हें प्रो-एक्टिव रहना चाहिए।
इंग्लैंड की टीम भले ही एशेज सीरीज का पहला मुकाबला हार गई लेकिन उन्होंने अपने बैजबॉल एप्रोच के तहत ही इस मुकाबले में खेला। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले दिन ही 393 रन बना दिए थे और इसी स्कोर पर अचानक उन्होंने अपनी पारी डिक्लेयर करके सबको चौंका दिया था। इंग्लैंड को आखिर में आकर कुछ रन कम पड़ गए और वो मुकाबला हार गए। कई सारे आलोचकों का मानना है कि अगर स्टोक्स ने पारी इतना जल्द डिक्लेयर ना किया होता तो फिर मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। हालांकि स्टोक्स ने अपने इस फैसले को सही बताया है।
मैथ्यू हेडन ने की इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच की तारीफ
मैथ्यू हेडन के मुताबिक भले ही इंग्लैंड को इसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम उनसे सीख ले सकती है। SENQ ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अब वे केवल एक ही तरीके से खेलेंगे। बेन स्टोक्स ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा भी कि भले ही इस मैच में नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा लेकिन इसकी वजह से वो अपने खेलने के तरीके में बदलाव नहीं करेंगे। यहां तक कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम उनसे काफी कुछ सीख सकती है। उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में काफी अच्छी बैटिंग की लेकिन एक समय ऐसा था जब उनको भी बैजबॉल स्टाइल में खेलने की जरूरत थी।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने साफतौर पर कह दिया है कि वो अगले चार मैचों में भी इसी तरह के एप्रोच से खेलेंगे।