कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर अपनी टीम को आईपीएल सीज़न-9 में प्लेऑफ़ से आगे ले जाने में नाकाम रहे, एलिमीनेटर में सनराइज़र्स हैदराबाद से कोलकाता हार कर बाहर हो गई थी। गौतम गंभीर ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर की जमकर तारीफ़ की है और साथ ही साथ कहा कि आईपीएल ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की कप्तानी में भी निखार ला दिया। अंग्रेज़ी अख़बार को दिए एक इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने आईपीएल फ़ाइनल के दौरान डेविड वॉर्नर की कप्तानी की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनमें कमाल का संयम है। "डेविड वॉर्नर की आक्रमक बल्लेबाज़ी और कप्तानी को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है, उनकी रन बनाने की गति और निरंतरता तो कमाल की है ही लेकिन मुझे उनमें जो ख़ास लगता है वह है कप्तानी के दौरान उनका शांत स्वाभाव।" : गौतम गंभीर गौतम गंभीर यहीं नहीं रूके बल्कि अपने विपक्षी कप्तान के बारे में बोलते हुए ये भी कह गए कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को आईपीएल का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। "आईपीएल फ़ाइनल में जिस तरह गेल और कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे थे और छक्के पर छक्का लगा रहे थे एक कप्तान के लिए हर छक्का छूरा मारने से कम नहीं था, लेकिन फिर भी वॉर्नर शांत थे। मुझे लगता है कि आईपीएल में आपके साथी खिलाड़ियों को सलाह से ज़्यादा आपके साथ की ज़रूरत होनी चाहिए। जो वॉर्नर ने बख़ूबी सीखा है, और इसके लिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को आईपीएल का शुक्रिया अदा करना चाहिए। साथ ही साथ गौतम गंभीर ने आईपीएल फ़ाइनल में विराट कोहली की विकेट को टर्निंग प्वाइंट बताया और कहा कि अगर विराट रहते तो कोई भी लक्ष्य उनकी पहुंच से बाहर नहीं होता। कोहली की कप्तानी की भी गंभीर ने काफ़ी तारीफ़ की और कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को विराट पर गर्व होना चाहिए।