Australia Cricketer Michael Slater:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल स्लेटर घरेलू हिंसा के चलते इस समय सलाखों के पीछे हैं। क्रिकेटर माइकल अप्रैल से ही जेल में हैं और अब जमानत पर रिहा होने की कोशिश में लगे हुए हैंं। आपको बता दें कि माइकल पर एक महिला पर हमला करने और उसका गला घोंटने का आरोप है। इसी के साथ स्लेटर के ऊपर उस महिला को अपमानजनक संदेश भेजने का भी आरोप है। स्लेटर की कानूनी टीम ने उनको जमानत दिलाने के लिए अदालत में अर्जी लगाई है।
जमानत मिलने के बाद पूरी तरह से छोड़ देंगे राज्य
मंगलवार को नई जमानत में स्लेटर की कानूनी टीम ने अदालत में कहा कि उनके क्लाइंट स्लेटर जमानत मिलने के बाद इलाज के लिए पूरी तरह से राज्य छोड़ देंगे। मैकगायर ने कहा, "यह बहुत बड़ी दिक्कत है कि मामले का निपटारा होने तक स्लेटर हिरासत में बहुत अधिक समय बिता चुके होंगे। अप्रैल से वह हिरासत में ही हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में माइकल स्लेटर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने जून 1993 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 74 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले।
पहले भी हो चुकी है जमानत खारिज
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पॉल फ्रीबर्न ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि स्लेटर का घरेलू हिंसा का इतिहास रहा है। उनके ऊपर पहले से ही घरेलू हिंसा के कई केस हैं। इससे पहले अप्रैल में स्लेटर को ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने एक दर्जन से ज्यादा आरोपों में जमानत देने से मना कर दिया गया था, जिसके बाद वह कोर्ट में ही गिर पड़े थे। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्वींसलैंड के एक मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद 54 वर्षीय स्लेटर को अदालत के कर्मचारियों की मदद से खड़ा किया गया था। वह काफी बीमार हो गये थे। वहीं इस बार भी स्लेटर की जमानत खारिज कर दी गई है। वह जेल से बाहर निकलने को परेशान है।