प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने अपने टेस्ट करियर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया कब तक खेलना जारी रखेंगे 

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Four
England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Four

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में अब बदलाव का दौर शुरू होने वाला है, क्योंकि उनके कई सीनियर खिलाड़ी धीरे-धीरे संन्यास लेने वाले वक्त के करीब पहुंचते जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में मौजूदा टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का नाम भी शुमार है।

36 वर्षीय ख्वाजा के बारे में भी अब क्रिकेट फैन्स संन्यास की बातें करने लगे हैं लेकिन वह खुद ऐसा नहीं सोचते। उनका कहना है कि जब तक वो तीन प्रमुख मानदंडों को पूरा कर पाएंगे, तब तक टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। इन तीन मानदंडों में अपनी शारीरिक स्थिति बनाए रखना, मानसिक रूप से फिट रहना और खेल का आनंद लेना जारी रखना शामिल है।

उस्मान ख्वाजा ने बताई क्रिकेट खेलते रहने की तीन खास वजह

ब्रिस्बेन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्ले क्रिकेट वीक अभियान में बोलते हुए, ख्वाजा से घरेलू 2025-26 एशेज सीरीज में उनके खेलने की संभावनाओं के बारे में एक सवाल पूछा गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

"2025 में... मैं एक समय में सिर्फ एक सीरीज के बारे में सोचूंगा। आप अपने-आप से आगे बढ़कर उस वक्त (2025 में) को देख सकते हैं और सोच सकते हैं कि मैं शायद उस वक्त भी उपलब्ध रहूंगा, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता।"

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली दुनिया की सबसे लोकप्रिय टेस्ट सीरीज यानी एशेज 2023 हाल ही में खत्म हुई है। 2-2 से ड्रॉ हो चुकी इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ही थे। ख्वाजा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे का राज बताते हुए कहा,

"मुझे एक समय में गर्मियों के सिर्फ एक मौसम में खेलना और यह देखना पसंद है कि मेरा शरीर कैसा चल रहा है, दिमाग कैसा चल रहा है और क्या मैं इसका आनंद ले रहा हूं। ये तीन चीजें हैं। मैं इस समय इन तीन चीजों पर टिक कर पा रहा हूं इसलिए मैं खेलना जारी रखूंगा।"

ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने अभी तक अपने करियर में कुल 66 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 117 पारियों में 47.20 की औसत से 5004 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 24 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now