Michell Starc reason behind absence from Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कई प्रमुख तेज गेंदबाज नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अंतिम स्क्वाड से अपना नाम वापस ले लिया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को स्टार्क, हेजलवुड और पैट कमिंस की तेजी गेंदबाजी तिकड़ी के बगैर ही टूर्नामेंट में उतरना पड़ा। हेजलवुड और कमिंस चोट के कारण पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए।
माना जा रहा था कि स्टार्क की पत्नी और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली शायद प्रेग्नेंट हों, इसी वजह से धाकड़ तेज गेंदबाज ने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस लिया हो लेकिन हीली ने इस तरह की खबरों को नकार दिया था। वहीं अब स्टार्क ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला क्यों लिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया ने प्रोविजिनल स्क्वाड में जगह दी थी लेकिन फिर फाइनल स्क्वाड में बदलाव करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।
टखने की चोट से जूझ रहे हैं मिचेल स्टार्क
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अपना नाम वापस लेने के बाद, मिचेल स्टार्क ने पहली बार इस पर बात की और Willow Talk podcast में बताया,
"इसके पीछे कुछ अलग-अलग कारण हैं, कुछ व्यक्तिगत विचार हैं, और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मुझे टखने में थोड़ा में दर्द हुआ, इसलिए इसे सही करना है, स्पष्ट रूप से हमारे पास टेस्ट फाइनल (डब्ल्यूटीसी फाइनल) आ रहा है और उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा है। आईपीएल भी है लेकिन मेरे दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टेस्ट फाइनल है, इसलिए अपने शरीर को सही करना, अगले कुछ महीनों में कुछ क्रिकेट खेलना और फिर टेस्ट फाइनल के लिए तैयार होना है।"
आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया और फिर श्रीलंका में भी टेस्ट सीरीज खेलते नजर आए। हालांकि, अब उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया है और इसके बाद, आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। वहीं फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 से 15 जून के बीच होना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होगी। लॉर्ड्स में होने वाले इस मैच में स्टार्क की अहम भूमिका होगी।