भारत के खिलाफ एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे हैं? जानिए बड़ी वजह 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 1 - Source: Getty

Why Australian players are wearing black arm band: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट आज (6 दिसंबर) से शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच यह मैच डे-नाइट खेला जाना है और इसका आयोजन एडिलेड ओवल के मैदान पर हो रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को राष्ट्रगान के दौरान काली पट्टी बांधे हुए देखा गया, जिससे फैंस के मन में इसके पीछे की वजह जानने की जिज्ञासा बढ़ गई। अब इसकी असली वजह सामने आ गई है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज (10वीं वर्षगांठ) और इयान रेडपाथ (1 दिसंबर को निधन) की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं।

Ad

बल्लेबाजी के दौरान फिलिप ह्यूज के साथ हुआ था हादसा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का निधन क्रिकेट के मैदान पर हुए हादसे की वजह से हुआ था। 25 नवंबर 2014 को, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड मैच खेलते समय ह्यूज को शॉन एबॉट द्वारा फेंके गए बाउंसर से गर्दन पर चोट लगी थी। इसके बाद वह मैदान पर गिर गए थे और फिर दो दिन बाद यानी 27 नवंबर को उनका निधन हो गया था। इस हादसे से पूरा क्रिकेट जगत दुखी हो गया था और कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने साथी के निधन पर बेहद दुखी नजर आए थे। अब इसके 10 साल पूरे हो गए हैं और इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ उतरे हैं।

Ad

वहीं ओपनिंग बल्लेबाज इयान रेडपाथ का निधन इसी महीने की 1 तारीख को हुआ। उनकी उम्र 83 वर्ष थी। रेडपाथ 1960 और 1970 के दशक के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे और अपनी ठोस और भरोसेमंद बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में 66 टेस्ट में 4737 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे।

भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications