ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने खेली जमकर होली, देखिये वीडियो और तस्वीरें 

Neeraj
ऑस्ट्रेलिया टीम ने अहमदाबद में खेली होली
ऑस्ट्रेलिया टीम ने अहमदाबद में खेली होली

भारत दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी होली के रंग में रंगे नजर आये और आपस में जमकर होली खेली। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) होली के त्यौहार पर भारत में है। ऐसे में ये टीम रंगों के इस खूबसूरत त्यौहार से कैसे दूर रह सकती थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ होली मनाई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही हैं।

बता दें कि, बीते दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टीम बस और ड्रेसिंग रूम में होली का सेलिब्रेशन मनाया था जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। वहीं, आज बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों के लिए होली के मौके पर कुछ खास तरह के इंतज़ाम किये, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी नजर आये। इस दौरान स्टीव स्मिथ बाकी खिलाड़ियों को गुलाल लगाते दिखे। वीडियो में स्मिथ, मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) पर रंग फेंकते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। भारत में होली खेलने को लेकर लैबुशेन ने इसे बहुत बढ़िया अनुभव बताया है।

आप भी देखें ऑस्ट्रेलिया टीम के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो:

Awesome experience twitter.com/LouisDBCameron…

वहीं, बात करें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तो चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद मेहमान टीम ने इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से जीत हासिल करके शानदार वापसी की थी। इस जीत के बलबूते ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

वहीं, रोहित शर्मा एंड कम्पनी के लिए अंतिम टेस्ट मैच जीतना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर भारत ऐसा कर पाता है तो न सिर्फ वह इस सीरीज को एक बार फिर जीतेगा बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच जाएगा। अब देखना होगा कि अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर पाती या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment