WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विराट कोहली को लेकर दी अपनी अलग-अलग राय

India v Australia - 1st Test: Day 1
India v Australia - 1st Test: Day 1

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अपनी राय रखी है। किसी ने उन्हें महान प्लेयर बताया, किसी ने सुपरस्टार और किसी ने उन्हें भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर का बैकबोन बताया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेलेंगी, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से विराट कोहली को लेकर उनकी राय पूछी गई। इस पर सभी प्लेयर्स ने अहम प्रतिक्रिया दी।

विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया

आईसीसी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किए गए वीडियो में कैमरन ग्रीन ने विराट कोहली को लेकर कहा,

विराट कोहली काफी समय से टीम में हैं और पिछले एक दशक से टीम को लीड कर रहे हैं। इसमें वो काफी सफल भी रहे हैं।

डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के कवर ड्राइव की तारीफ की तो मार्नस लैबुशेन ने उन्हें महान प्लेयर बताया। उन्होंने कहा,

विराट कोहली महान प्लेयर्स में से एक हैं। मेरा मतलब है कि हर एक फॉर्मेट में वो महान हैं। उम्मीद है इस हफ्ते वो इस तरह का परफॉर्मेंस ना कर पाएं।

दिग्गज ओपनर उस्मान ख्वाजा ने कोहली को चुनौतीपूर्ण बताया तो मिचेल स्टार्क ने उनकी तारीफ में कहा,

कोहली काफी स्किलफुल प्लेयर हैं और लंबे समय तक डॉमिनेट किया है। मेरे हिसाब से वो इस मिडिल ऑर्डर के बैकबोन हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कोहली को लेकर कहा,

बेहतरीन प्लेयर। हमेशा फाइट के लिए तैयार रहते हैं।

स्टीव स्मिथ ने भी विराट कोहली की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर विराट कोहली लंबे समय से एक सुपरस्टार प्लेयर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें खेलना पसंद है। वो हमेशा हमारे खिलाफ रन बनाते हैं लेकिन उम्मीद है इस हफ्ते हम उन्हें खामोश रख पाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now