बैंगलोर टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के लिए अच्छा साबित नहीं होगा: जेसन क्रेज़ा

टीम इंडिया के खिलाफ बैंगलोर में शनिवार से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व स्पिनर जेसन क्रेज़ा ने अपनी टीम के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया स्पिन गेंदबाज़ बैंगलोर टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। आपको बताते चलें कि पुणे में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम के स्पिनरों ने भारत के खिलाफ 17 विकेट चटकाए थे जिसके सहायता से ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 333 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया था। इस टेस्ट मैच में स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने टीम इंडिया के 12 बल्लेबाजों का शिकार किया था और साथ ही वह मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए थे। यह भी पढ़िए: टेस्ट मैच के तीसरे दिन से टर्न लेना शुरू कर देगी बैंगलोर की पिच कंगारू टीम के पूर्व स्पिनर जेसन क्रेज़ा ने एक प्रेस वार्ता में कहा "बैंगलोर टेस्ट में मुझे नहीं लगता कि पिच पुणे टेस्ट मैच के समान होगी, यह पिच तेज़ गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित हो सकती है, हमारी टीम को चाहिए कि वे सही लाइन लेंग्थ के साथ गेंदबाजी करें और फील्डिंग में भी बेहतरीन जमावट करें" इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व स्टार स्पिनर ने कहा "हमारे स्पिनरों को आगामी टेस्ट मैच में और रक्षात्मक होना पड़ेगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि शुरूआती 2-3 दिनों में स्पिन गेंदबाजों को वहां ज्यादा टर्न मिलगा, इसके अलावा मेरे हिसाब से आगामी मैच हमारे स्पिनरों के लिए कड़ी मशक्कत वाले होंगे" इससे पहले बैंगलोर की पिच को लेकर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचीव आर सुधाकर राव ने कहा था कि हम एक बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट के मतलब की पिच तैयार करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि टेस्ट मैच पूरे पांच दिनों तक चल सके और हम यह बिलकुल नहीं चाहते कि मैच 2 दिन में या 3 दिन के अंतराल में ही ख़त्म हो जाए। बाते दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच संपन्न हो चुका है और इस मैच को मेहमान टीम 333 रनों से जीत चुकी है। सीरीज का अगला टेस्ट मैच 4 मार्च से बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।