अश्विन से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय खिलाड़ी से ली मदद, अभी तक नहीं खेला है एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

Nitesh
महेश पिथिया एक उभरते हुए युवा गेंदबाज हैं
महेश पिथिया एक उभरते हुए युवा गेंदबाज हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) काफी अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं। टर्निंग ट्रैक पर अश्विन काफी खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को ये बात अच्छी तरह से पता है कि अश्विन क्या कर सकते हैं और इसी वजह से उनको टैकल करने के लिए कंगारू टीम ने एक बड़ा कदम उठाया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुजरात के उभरते हुए स्पिनर महेश पिथिया को नेट गेंदबाज के तौर पर बुलाया है जिनका एक्शन रविचंद्रन अश्विन से काफी मिलता-जुलता है।

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने जब पिछली बार भारत का टेस्ट सीरीज के लिए दौरा किया था तो उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था और उससे पहले 4-0 से करारी हार मिली थी। यही वजह है कि इस बार वो जरूर जीत हासिल करना चाहेंगे और वो तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।

स्पिनर्स के खिलाफ तैयारी के लिए कंगारू टीम ने बेंगलुरू से कुछ दूर अलूर में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया है। वो इस तरह की पिच पर खेल रहे हैं जो स्पिनरों के लिए मददगार हो। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया ने 21 साल के महेश पिथिया को ट्रेनिंग कैंप में बुलाया है ताकि वो अश्विन के खिलाफ खास तैयारी कर सकें। कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया पर महेश पिथिया का वीडियो देखा था और उनसे काफी प्रभावित हुए थे। पिथिया ने पिछले साल ही अपना डोमेस्टिक डेब्यू किया था।

Quick Links