ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम की बल्लेबाजी पर जताई चिंता

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जाहिर की है। स्टीव स्मिथ का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाना होगा। हमें गुच्छों में विकेट गंवाने से बचना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि महज 86 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारु टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए मैट रेनशॉ, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जल्दी आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 25 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि बल्लेबाजी में लगातार जल्दी-जल्दी विकेट गिरना हमारे लिए चिंता का विषय है। हमें इस चीज पर जल्द सुधार लाना होगा। अच्छी स्थिति में होने के बाद हम उस लय को खो देते हैं। हमें इस पर जल्द ही काम करना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृखंला में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी उजागर हो गई। ढाका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया के 19 विकेट चटकाए थे। बांग्लादेश ने वो मैच 20 रन से जीता था। टेस्ट श्रृखंला में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर के लगातार 2 शतक और नाथन लायन की गेंदबाजी रही। नाथन लायन ने दोनों मैचों में कुल मिलाकर 22 विकेट चटकाए। दो टेस्ट मैचों की श्रृखंला में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। आपको बता दें बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आ रही है। जहां उसे 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। 17 सितंबर को चेन्नई में पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम श्रीलंका को 9-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतर रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत दौरा काफी मुश्किल रहने की उम्मीद है।