INDvAUS: भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृखंला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंची

भारत के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सिंगापुर होते हुए चेन्नई पहुंची। जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत पहुंचे हैं उनमें नाथन कुल्टर नाइल, जेम्स फॉकनर, एरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्पा और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन पहले टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन जोश हेजलवुड के चोटिल होकर बाहर होने के बाद उन्हे टीम में शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला और 3 मैचों की टी-20 श्रृखंला खेलेगी। पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 सितंबर को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी। बोर्ड अध्यक्ष एकादश के कप्तान गुरकीरत मान होंगे जिसमें नीतीश राना, राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी हैं। आपको बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश के दौरे पर थी जहां उसे पहले टेस्ट मैच में हार मिली थी जबकि दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी। पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को बांग्लादेश से टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम श्रीलंका में टेस्ट श्रृखंला, एकदिवसीय श्रृखंला और टी-20 श्रृखंला जीतकर आ रही है। भारत ने श्रीलंका में अपने सभी मैच जीते हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली समेत प्रमुख बल्लेबाज और गेंदबाज फॉर्म में हैं। इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा कतई आसान नहीं रहने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ टीम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। हालांकि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की फॉर्म से कंगारु टीम जरुर खुश होगी। भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है। स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एश्चन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉकनर, एरोन फिंच, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा और केन रिचर्डसन