पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वक़ार यूनिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच से बाहर होने वाले रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को लेकर अपनी प्रक्रिया दी है। वक़ार यूनिस ने कहा कि भारत रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की टेस्ट सीरीज में जरूर कमी महसूस करेगा। रोहित शर्मा उच्च स्तर के खिलाड़ी हैं और इशांत शर्मा एक अनुभवी गेंदबाज और दोनों की कमी भारत को जरूर खलेगी। रोहित शर्मा और इशांत शर्मा इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं और दोनों ही खिलाड़ी पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वक़ार यूनिस ने एक न्यूज़ एजेंसी से इन दोनों ही खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा एक टॉप क्लास के खिलाड़ी हैं और इशांत शर्मा को भी टेस्ट क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में जरूर खलेगी। "
रोहित शर्मा बाहर होने पर भारत के लिए मुश्किल
वक़ार यूनिस ने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद उम्मीद जताई है कि भारत इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगा। भारत के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद स्वदेश वापस लौट आएंगे, वहीँ रोहित और इशांत पर भी पूरी सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद भारत के पास अभी भी शानदार खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी उनके प्रमुख खिलाड़ी भी इस बार रहेंगे। ऐसे में वक़ार यूनिस ने दोनों टीमों के बीच एक अच्छी सीरीज की उम्मीद जताई है।
भारतीय टीम जब पिछली बार साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आयी थी तब टीम ने पहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। हालाँकि तब ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बैन के कारण उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का फायदा भारतीय टीम को मिला था।