Avesh Khan wants test debut: जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के में भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिसमें से एक नाम तेज गेंदबाज आवेश खान का भी है। आवेश ने अभी तक सीरीज के शुरूआती तीनों ही मुकाबले खेले हैं और काफी अच्छी गेंदबाजी की है। टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 खेल चुके आवेश की नजर अब टेस्ट डेब्यू पर है और उन्होंने खुद को लाल गेंद के फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से तैयार बताया है।
मध्य प्रदेश के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज आवेश खान को साल 2022 में ही भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू का मौका मिल गया था। हालांकि, नियमित खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अच्छा करते रहे। आवेश को लाल गेंद से काफी खतरनाक गेंदबाज माना जाता है और घरेलू क्रिकेट में उन्हें काफी सफलता भी हासिल हुई है। इस तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक 43 मैच की 76 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 165 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 8 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं, जबकि 2 बार मुकाबले में 10 विकेट झटके हैं।
आवेश खान ने भारत के घरेलू सीजन से पहले जताई टेस्ट डेब्यू की इच्छा
टीम इंडिया का घरेलू सीजन सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होने वाला है। उसके बाद, न्यूजीलैंड की टीम भी भारत में टेस्ट मुकाबले खेलेगी। ऐसे में आवेश खान ने सही समय पर टेस्ट में डेब्यू के लिए खुद की दावेदारी पेश की है। बीसीसीआई के साथ खास बातचीत में आवेश ने कहा,
"मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक ऐसा फॉर्मेट है जहां मैं खुद को साबित कर सकता हूं। ऐसा मैंने अपनी स्टेट टीम, भारत ए या दलीप, देवधर ट्रॉफी के लिए किया है। मैं उस मौके का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि टेस्ट क्रिकेट खेलने में एक अलग तरह का मजा है। मुझे लाल गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है क्योंकि मैं अपनी स्टेट की टीम के लिए भी एक दिन में लगभग 20-25 ओवर गेंदबाजी करता हूं। मैं पूरे सत्र के दौरान लगभग 300-350 ओवर गेंदबाजी करता हूं इसलिए मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने और लंबे फॉर्मेट में अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के मौके की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"