रविचंद्रन अश्विन को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने का बड़ा कारण आया सामने, अवेश खान ने बताया ये थी टीम की रणनीति

अश्विन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
अश्विन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने को लेकर टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों अश्विन को बैटिंग में ऊपर भेजा गया, जबकि बाकी दिग्गज बल्लेबाजों को बचाकर रखा। आवेश खान के मुताबिक मैनेजमेंट विस्फोटक बल्लेबाजों को आखिर के लिए बचाकर रखना चाहती थी, ताकि ये तेजी से रन बना सकें।

दरअसल रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शिमरोट हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए 19 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली जिसमें 3 छक्के शामिल रहे।

हम अपने हिटर्स को आखिर के लिए बचाकर रखना चाहते थे - आवेश खान

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आवेश खान ने बताया कि क्यों दिल्ली कैपिटल्स ने अश्विन को बैटिंग में ऊपर भेजने का फैसला लिया। उन्होंने कहा,

हमें शुरुआत में बल्लेबाजी के दौरान लगा कि 150 का स्कोर इस पिच पर अच्छा रहेगा। हालांकि परिस्थिति के हिसाब से हमने अश्विन को ऊपर भेजा। हम चाहते थे कि हमारे हिटर बल्लेबाज आखिर में बल्लेबाजी के लिए मौजूद रहें। ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज गेंदबाजों को दबाव में डाल देते हैं, इसलिए हम इन्हें आखिर के लिए बचाकर रखना चाहते थे। अश्विन ने हमारे लिए काफी अच्छा काम किया। उन्होंने रियान पराग के साथ साझेदारी करके हमें एक बेस बनाकर दिया।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्सको 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई। रियान पराग को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links