Avneet Kaur reaction Hardik Pandya shot IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर जब मैदान पर खेलने उतरते हैं तो हर किसी की नजर उन पर होती है। भारत क्रिकेट टीम रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में न्यूजीलैंड के साथ खेल रही है। ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। खराब शुरुआत के बाद श्रेयस अय्यर (79) और अक्षर पटेल (42) ने पारी को संभाला। हालांकि, फैंस को अय्यर के शतक का इंतजार था, लेकिन वह चूक गए।
वहीं हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों पर 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रन बनाने हैं। हार्दिक पांड्या के शानदार शॉट पर एक खूबसूरत हसीना ने खड़े होकर तालियां बजाईं। हसीना का नाम सुनते ही आपके दिमाग में ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया का नाम आया होगा, हालांकि वह इस मैच को देखने के लिए नहीं आई हुई हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि हार्दिक के शॉट पर किसने तालियां बजाईं।
इस एक्ट्रेस ने हार्दिक पांड्या के लिए बजाई तालियां
हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। हार्दिक पांड्या की शानदार बैटिंग पर फैंस के साथ-साथ भारतीय हसीना भी खुद को रोक नहीं पाई और खड़े होकर तालियां बजाई। आपको बता दें कि यह खूबसूरत हसीना कोई और नहीं, बल्कि अवनीत कौर हैं। हार्दिक ने जब 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया तो अवनीत खड़े होकर तालियां बजाती नजर आईं। बता दें कि अवनीत काफी लोकप्रिय हैं और कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं।
बता दें कि अवनीत कौर को हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ भी देखा जा चुका है। साल 2024 के नवंबर महीने में बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की पार्टी में अवनीत को हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ एक बर्थडे पार्टी में देखा गया था। दोनों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी किया गया था। वहीं, भारत और पाकिस्तान के मैच में ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया सुर्खियों में रही थीं।