Jasmin Walia dating rumors with Hardik Pandya: रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बहुप्रतीक्षित मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए फैंस के साथ कुछ बड़े सितारे भी स्टेडियम पहुंचे। इसमें ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया का नाम भी शामिल है, जिन्होंने पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या के कारण क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रखी हैं। दरअसल, पिछले साल इन दोनों ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें लोकेशन सेम थी।
इसी वजह से फैंस का मानना था कि हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविक को तलाक देने के बाद, जैसमीन का हाथ थाम लिया है और दोनों साथ में वेकेशन पर हैं। हालांकि, इन खबरों में कोई ऐसा हिंट नहीं मिला, जिससे आधिकारिक रूप से डेटिंग कंफर्म हो जाए। इसी वजह से कुछ समय से इनके रिश्ते को लेकर चर्चा नहीं हो रही थी लेकिन अब फिर अफवाह तेज हो गई है।
जैसमीन वालिया ने हार्दिक पांड्या को दी फ्लाइंग किस?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के शुरूआती कुछ समय में ही कैमरामैन ने जैसमीन वालिया को स्टैंड्स में स्पॉट कर लिया और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं अब उनका एक खास वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इस बीच वह किसी को फ्लाइंग किस देती दिख रही हैं और हाय भी कह रही हैं। इसके बाद, उनकी दोस्तों ने भी हाय कहा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जैसमीन फ्लाइंग किस किसे दे रही हैं लेकिन हार्दिक पांड्या के साथ नाम जुड़ने के कारण फैंस को यही लग रहा है कि ब्रिटिश सिंगर भारतीय ऑलराउंडर को ही फ्लाइंग किस दे रही थीं।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या का तलाक जुलाई 2024 में हो गया था और उन्होंने अपनी शादी के 4 साल बाद नताशा स्टेनकोविक से अपना रास्ता अलग कर लिया। हालांकि, इनके तलाक का कारण सार्वजानिक नहीं हुआ और इन दोनों ने भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हार्दिक-नताशा दोनों ही अपने बेटे अगस्त्या की देखभाल करते हैं। अब देखना होगा कि समय बीतने के साथ हार्दिक और जैसमीन की डेटिंग की खबर सच साबित होती या महज अफवाह ही रह जाती है।