India Beat Pakistan In Champions Trophy Match : भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बेहद आसानी के साथ 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को विराट कोहली के जबरदस्त शतक की बदौलत 4 विकेट खोकर 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह भारतीय टीम ने दो मैच में दो जीत हासिल कर ली है और अंक तालिका में भी टॉप पर आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
भारत ने जबरदस्त गेंदबाजी कर पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोका
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बाबर आजम और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए काफी अच्छी शुरुआत पाकिस्तान को दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 41 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद बाबर आजम 23 और इमाम उल हक 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद साउद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला। साउद शकील ने 76 गेंद पर 5 चौके की मदद से 62 रनों की पारी खेली। जबकि मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंद पर 3 चौके की मदद से 46 रन बनाए। आखिर में खुशदिल शाह ने 39 गेंद पर 38 रन बनाकर पाकिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा जबरदस्त शतक
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने 15 गेंद पर 20 और शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 46 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी 67 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 111 गेंद पर 7 चौके की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी। विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में यह अब तक का पहला शतक है।