Virat Kohli Completed 14000 ODI Runs: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। रोहित शर्मा दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए। उन्होंने टीम इंडिया को तेज शुरुआत तो दी लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वहीं टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का बनाया रिकॉर्ड
विराट कोहली के अब वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन हो गए हैं। वो अब यह कारनामा करने वाले दुनिया के मात्र तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने का कारनामा किया था लेकिन अब विराट कोहली ने भी यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वो वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
रोहित शर्मा ने वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पूरे किए 9000 रन
रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 197 पारियों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर वनडे में 9 हजार रन बनाए थे। हालांकि रोहित शर्मा ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित शर्मा के अब 181 पारियों में वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 9 हजार रन हो गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं। उन्होंने 231 पारियों में 9000 वनडे रन पूरे किए थे।
वहीं टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी इस मैच में 300 विकेट लेकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। कुलदीप के अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट हो गए हैं।