Virat Kohli Equals Rahul Dravid Record : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बिना बल्लेबाजी के ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने अपनी फील्डिंग से बड़ा कारनामा कर दिखाया है। विराट कोहली ने इस मुकाबले में दो कैच लिए और इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खुशदिल शाह और नसीम शाह का कैच पकड़ा। इसके साथ ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच के मामले में उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल मिलाकर 333 कैच पकड़े और अब विराट कोहली के भी 333 कैच हो गए हैं। अगले मैच में एक और कैच लेते ही विराट कोहली सबसे ज्यादा कैच के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे।
विराट कोहली बने वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर
विराट कोहली ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने वनडे करियर में 334 मैचों में 156 कैच लिए थे। अब विराट कोहली ने 299 मैचों में 158 कैच पकड़ लिए हैं। वो इस तरह भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 463 मैचों में 140 कैच लिए थे।
आपको बता दें कि विराट कोहली भारत के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक रहे हैं। उनका फिटनेस लाजवाब रहता है और इसी वजह से उनकी फील्डिंग काफी जबरदस्त होती है। उन्होंने कई बार जबरदस्त कैच भारत के लिए पकड़े हैं। भारत के लिए अगर बेस्ट फील्डर्स की बात की जाए तो युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद कैफ और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी काफी बेहतरीन फील्डर रहे हैं। इन खिलाड़ियों को इनकी फील्डिंग के लिए जाना जाता है।