अक्षर पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को दिया

India v New Zealand - T20 International
अक्षर पटेल को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया

भारत (India cricket team) ने श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 91 रन के विशाल अंतर से मात दी और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

अक्षर पटेल ने कहा कि उन्‍हें इस बात की खुशी है कि भारतीय टीम को उनकी बल्‍लेबाजी से खुशी मिली और कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने उन्‍हें खुलकर खेलने की आजादी दी।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 137 रन पर ऑलआउट हो गई।

अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा, 'खुशी हुई जब टीम को मेरी बल्‍लेबाजी से फायदा मिला। मैंने इस सीरीज के लिए कुछ भी अलग नहीं किया। कप्‍तान हार्दिक पांड्या को मेरी सफलता का श्रेय जाता है, जिन्‍होंने डगआउट में मेरा काफी विश्‍वास बढ़ाया। उन्‍होंने मुझे खुलकर खेलने के लिए कहा और साथ ही कहा कि वो मेरा ध्‍यान रखेंगे। हमने टीम बैठक के दौरान काफी योजना बनाई, लेकिन कुछ चीजें गलत भी हुईं। मैंने बस अपनी योजना पर ध्‍यान दिया।'

पटेल ने साथ ही कहा, 'मेरे हिसाब से योजना चलती गई। हमारी योजना बनी हुई थी, लेकिन मैंने बल्‍लेबाजों को हावी नहीं होने देने की कोशिश की। मेरी मानसिकता थी कि हर समय विकेट निकाल सकूं।'

बता दें कि अक्षर पटेल ने सीरीज में कुल 117 रन और तीन विकेट लिए। पटेल ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 65 रन की पारी खेली थी, जो काफी आक्रामक अंदाज में खेली गई थी।

वहीं भारतीय कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने कहा, 'अक्षर पटेल के लिए यह सीरीज शानदार रही। उस पर काफी गर्व है। इस सीरीज से उन्‍हें काफी विश्‍वास मिला होगा। इससे टीम को भी काफी फायदा मिला। मेरा लक्ष्‍य सीरीज में खिलाड़‍ियों को प्रोत्‍साहित करना है। मैं खुश हूं कि प्रत्‍येक खिलाड़ी ने अपनी जिम्‍मेदारी बखूबी निभाई।'

भारत और श्रीलंका अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगे। सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव एक्‍शन दोपहर 1:30 बजे से होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar