इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs England) से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। चोट की वजह से दिग्गज स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। घुटने में लगी चोट की वजह से अक्षर पटेल पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई की तरफ से जारी मीडिया रिलीज में कहा गया कि गुरुवार को भारतीय टीम के ऑप्शनल प्रैक्टिस से पहले अक्षर पटेल ने अपने घुटने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें पहले मैच में नहीं खिलाने का फैसला किया गया। उनकी जगह पर शाहबाज नदीम और राहुल चाहर जो स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर ट्रेनिंग कर रहे थे उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: "डिंडा एकेडमी" ट्रोल वालों को अशोक डिंडा ने दिया जबरदस्त जवाब, कहा इसी नाम से खोलेंगे एकेडमी
विराट कोहली ने बताया कि क्यों अक्षर पटेल को भारत की टेस्ट टीम में जगह दी गई
जब अक्षर पटेल को भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था तब काफी सवाल उठे थे। हालांकि कप्तान विराट कोहली के मुताबिक रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने कहा,
हम लोग रविंद्र जडेजा की ही तरह किसी प्लेयर को टीम में लेना चाहते थे और अक्षर पटेल उस पर खरे उतरते हैं। यही वजह थी कि उन्हें टीम में शामिल किया गया। जडेजा नहीं थे और इसी वजह से अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई क्योंकि वो भी उसी तरह के प्लेयर थे।
अक्षर पटेल के पहले टेस्ट मैच में खेलने की पूरी संभावना थी लेकिन उनके अचानक बाहर हो जाने से शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। भारतीय टीम ने चेन्नई की परिस्थितियों को देखते हुए तीन स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों भारतीय टीम को इंग्लैंड सीरीज में रविंद्र जडेजा की कमी खलेगी