अहमदाबाद टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अक्षर पटेल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी गेंदबाजी को लेकर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अक्षर पटेल ने बताया कि उन्होंने ऑर्म बॉल डालने में महारत कैसे हासिल की।

Ad

अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि उन्होंने ये गेंदबाजी खुद ही सीखी थी और वेंकटपति राजू ने भी उनकी काफी मदद की थी। अक्षर पटेल ने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो तेज गेंदबाज हुआ करते थे। नए बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले दिन के खेल के बाद अक्षर पटेल ने अपने ऑर्म बॉल को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

मैंने ऑर्म बॉल खुद से डालना सीखा है। इस गेंद में महारत हासिल करने के लिए मैंने एनसीए में वेंकटपति राजू सर के साथ काफी मेहनत की। अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैं एक तेज गेंदबाज हुआ करता था। इसी वजह से मेरी गेंदबाजी थोड़ी तेज रहती है। इसलिए मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजी का अनुभव होने की वजह से मुझे ऑर्म बॉल करने में काफी मदद मिली।

ये भी पढ़ें: प्रमुख टूर्नामेंट की टीमों का हुआ ऐलान, इंग्लैंड में खेलेंगे कई देशों के दिग्गज सितारे

अक्षर पटेल दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान कुल छह विकेट चटकाए। इसके बाद वो पैट कमिंस, ट्रेंट बोल्ट, देवेंद्र बिशू और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाजों की श्रेणी में आ गए हैं। इन सभी गेंदबाजों ने भी डे-नाईट टेस्ट मैच में छह विकेट चटकाए हैं।

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 112 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल ने 6 विकेट चटकाकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: क्रिस गेल और राशिद खान पीएसएल में महज दो मैच खेलने के बाद वापस लौटे

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications