Axar Patel Catch of David Miller: अक्षर पटेल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। लेकिन सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे तीसरे मुकाबले में अक्षर पटेल ने लाजवाब फील्डिंग का जबरदस्त नजारा पेश किया। उन्होंने हवा में जंप लगाकर डेविड मिलर का एक अविश्वसनीय लपका, जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
अक्षर पटेल ने पकड़ा डेविड मिलर शानदार कैच
यह वाकया दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान 16वें ओवर में देखने को मिला, जिसे भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने किया। पांड्या ने इस ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी, जिसे मिलर ने शानदार तरीके से गेंद को पिक किया और डीप मिड विकेट की ओर हवा में खेला। शॉट इतना कड़क था कि देखकर लगा ये आसानी से छह रन हो जाएंगे, लेकिन वहां अक्षर पटेल ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ हवा में जंप लगाया और गेंद को लपक लिया। ये गेंद अक्षर पटेल के हाथों में कैसे फंस गई, ये शायद उन्हें भी पता नहीं चला। कमेंटेटर्स भी अक्षर के इस कैच को देखकर उनकी तारीफ करते दिखे।
आप भी देखें यह वीडियो:
मिलर 18 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल रहा।
भारत ने 11 रन से जीता मुकाबला
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंडाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए भारत को पहले ही ओवर में बड़ा झटका। स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और लगातार दूसरे मैच में डक पर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों की बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। अभिषेक ने 50 रन बनाए। वहीं, तिलक ने नाबाद 107 रन बनाए, जिसमें 8 चौके 7 छक्के लगाए। इन पारियों की मदद से बाहर पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 219 रन बनाने में सफल रही।
जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने भी मैच जीतने के लिए पूरा संघर्ष किया। हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ कई सारे बड़े शॉट खेले। क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन बनाए। वहीं, यानसेन ने 17 गेंदों में 54 रन बनाए। प्रोटियाज टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 207 रन बना पाई।