Axar Patel team vlog Chennai to Rajkot: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है, जिसके लिए पूरी टीम वहां पहुंच चुकी है। चेन्नई से राजकोट तक के सफर में भारतीय टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल को नई जिम्मेदारी दी गई, जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षर vlog बना रहे हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की। वहीं इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट भी किया और रिंकू सिंह को लेकर खास डिमांड की है।
अक्षर पटेल ने vlog में साथी खिलाड़ियों के साथ की खूब मस्ती
अक्षर पटेल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह चेन्नई से लेकर राजकोट तक के पूरे सफर के बारे में बता रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी खिलाड़ी खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अक्षर पटेल सोते हुए अभिषेक शर्मा को जगाकर पूछते हैं, "सो रहे हो क्या?" इस पर अभिषेक मजेदार अंदाज में कहते हैं, "सो कहां रहा हूं, मैं तो डांस कर रहा हूं!"
इस वीडियो में संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी समेत तमाम क्रिकेटर्स नजर आ रहे हैं। फैंस रिंकू सिंह को इस वीडियो में काफी मिस कर रहे हैं, जिसके चलते एक फैन ने कमेंट कर लिखा, "रिंकू सिंह कहां हैं?" वहीं एक अन्य ने अक्षर पटेल से खास डिमांड करते हुए पोस्ट पर कमेंट किया, "रिंकू सिंह से ब्लॉग बनवाओ।"
अक्षर पटेल इस वीडियो के अंत में राजकोट में टीम इंडिया के स्वागत की तारीफ करते हुए कहते हैं, "राजकोट में बहुत अच्छे से टीम इंडिया का स्वागत किया गया।" वहीं उन्होंने फैंस से कहा कि अगर आपको वीडियो अच्छा लगा हो तो पूरा देखिए और एंजॉय करें। वहीं फैंस अक्षर पटेल से डेली की ब्लागिंग करने को कह रहे हैं। बता दें कि रिंकू सिंह सीरीज में पहला मैच खेले थे लेकिन इसके बाद वह चोटिल हो गए। इसी वजह से वह दूसरा मैच नहीं खेले थे और तीसरे टी20 का भी हिस्सा नहीं हैं।