Delhi Premier League T20 2024 Final: दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 2024 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में पहले खेलते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 183/5 का स्कोर बनाया, जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 180/9 का ही स्कोर बना पाई। ईस्ट दिल्ली की टीम के मयंक रावत (39 गेंद पर 78* और 1/14) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मयंक रावत ने खेली धुआंधार पारी
टॉस जीतकर ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर अनुज रावत 10 और सुजल सिंह 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। हिम्मत सिंह ने 20 और हार्दिक शर्मा ने 21 रन की पारी खेली। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद, मयंक रावत ने जिम्मेदारी संभाली और काव्या गुप्ता के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। काव्या ने 12 गेंद पर 16 रन बनाए। आखिरी के ओवर्स में मयंक का तूफान देखने को मिला और उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत 39 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए, जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में आयुष बदोनी के खिलाफ पांच छक्के भी जड़े। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की तरफ से कुलदीप यादव और राघव सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
आखिरी ओवर में 15 रन बनाने के बावजूद लक्ष्य से चूकी साउथ दिल्ली
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। प्रियांश आर्य और आयुष बदोनी जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। प्रियांश ने 6 रन बनाए, जबकि आयुष ने 7 रन का योगदान दिया। कुछ विकेट और गिरे लेकिन एक छोर से तेजस्वी दहिया जम गए और उन्होंने 42 गेंद पर 68 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में पीछे नहीं होने दिया। आखिरी में विशन पांचाल ने 9 गेंद पर 25 और दिग्वेश राठी ने 16 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने के प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से सिमरजीत सिंह और रौनक वाघेला ने तीन-तीन विकेट लिए।