हमने क्रिकेट में कई अनोखी चीजें होती देखी है, जिसने सभी का दिल जीता है। जैसे एम एस धोनी का हैलिकोप्टर शॉट, युवराज सिंह की 6 छक्के। यह तो थी बल्लेबाजी की बात, लेकिन फील्डिंग में भी कई हैरान करने वाले मौके क्रिकेट में देखने को मिले हैं।
वहीं आबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक अजीब वाक्या हुआ, जिसमें पाकिस्तान का बल्लेबाज अपनी ही गलती के कारण रन आउट हुए। पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी अजहर अली बेहद ही अजीब ढंग से रन आउट हुए। दरअसल 52 वें ओवर की तीसरी गेंद अजहर अली का ऐज लगा और गेंद थर्डमैन बाउंड्री की तरफ जाती दिखी, लेकिन सीमा रेखा से एक फुट दूर जाकर गेंद रूक गई।
हालांकि अजहर अली और उनके साथ खेल रहे असद शफीक को लगा कि बाउंड्री हो गई है और वो आपस में बात करने लगे। इस बीच स्टार्क ने गेंद को विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया और टिम पेन ने अजहर अली को रन आउट कर दिया। आउट होने के बाद अजहर अली को भी यकीन नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हो गया। यहां तक कि ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तान टीम के स्पोर्ट स्टाफ भी काफी हैरान नजर आए।
अजहर अली 64 रन बनाकर आउट हुए। भले ही इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान मजबूत स्थिति में हैं, लेकिन अली ने बहुत ही गैरजिम्मेदार तरीके से अपनी विकेट गंवाई है।
इस बीच अजहर अली के रन आउट होने के बाद ट्विटर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
एक यूजर ने लिखा, "मैं 35 साल से क्रिकेट देख रहा हूं, लेकिन मैं अाज तक ऐसा कुछ नहीं देखा है)
(आज तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं देखा है। आउट होने का बेहद विचित्र तरीका)
(आउट होने का क्या तरीका निकाला है। आखें हमेशा गेंद के ऊफर होनी चाहिए)
एक यूजर ने लिखा, "जब मेरा दोस्त मेरे हिस्सा का पिज्जा खा रहा हो औऱ मैं कुछ नहीं कर सकता)
(अजहर अली और मार्नस लैबुशेन को मिलकर डंब और डंबर नाम की मूवी बनानी चाहिए)
(कितने शर्म की बात है ...अजहर अली और असद शफीक मैैदान के बीच में बात कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई इतना गैरजिम्मेदार कैसे हो सकता है?)