अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में मिली हार के बाद अब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के लिए लोगों के मन में इज्जत और बढ़ जाएगी। शादाब के मुताबिक बाबर और रिजवान की स्ट्राइक रेट को लेकर बेवजह आलोचना होती थी लेकिन उम्मीद है इस सीरीज के बाद अब कोई उनके ऊपर उंगली नहीं उठाएगा।
दरअसल पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम में कई मेन खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। नियमित कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिन खिलाड़ियों ने पीएसएल में बेहतर परफॉर्म किया था उन्हें इस सीरीज में खिलाया गया लेकिन पाकिस्तानी टीम बुरी तरह से नाकाम रही। इसके बाद कई फैंस ने बाबर आजम को याद किया।
अब सीनियर खिलाड़ियों की कद्र ज्यादा होगी - शादाब खान
वहीं शादाब खान का भी मानना है कि इस सीरीज के बाद लोगों को पता चल जाएगा कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अहमियत टीम में क्या है। दूसरे टी20 के बाद पत्रकारों से बातचीत में शादाब खान ने कहा,
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान परफॉर्म करें या ना करें, स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी हमेशा आलोचना होती है। एक टीम के तौर पर हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे जिन्होंने पीएसएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मैं इस प्रयोग के खिलाफ नहीं हूं और इन युवा प्लेयर्स को सपोर्ट करता रहूंगा लेकिन अनुभव के मायने काफी ज्यादा होते हैं। उम्मीद है इस सीरीज के बाद देश की तरफ से भी और मीडिया की तरफ से भी हमारे सीनियर्स को ज्यादा सम्मान मिलेगा।