पाकिस्तान की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे (Pakistan tour of Sri Lanka) पर है, जिसकी शुरुआत 16 जुलाई से गॉल में होगी। टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान ने 11 और 12 जुलाई को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड XI के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला जो ड्रॉ रहा। पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।
SLC बोर्ड XI ने पहले खेलते हुए सिर्फ 196 रन बनाये, जिसमें ओशादा फर्नांडो ने 113 रनों की शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में हसन अली और शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। उनके अलावा आमिर जमाल और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट लिए।
पाकिस्तान ने जवाब में पहली पारी में 342 रन बनाये और 146 रनों की बढ़त हासिल की। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाये, वहीं कप्तान बाबर आज़म ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 79 रनों की पारी खेली। सऊद शकील ने 61 रन बनाये और रिटायर्ड आउट हुए। SLC बोर्ड XI की तरफ से लक्षिता मानसिंघे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा प्रवीण जयविक्रमा ने दो विकेट लिए।
मैच ड्रॉ होने के समय दूसरी पारी में SLC बोर्ड XI ने 88/4 का स्कोर बनाया था, जिसमें नुवाणिदु फर्नांडो ने 31 और निपुण धनंजय ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सलमान आघा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। उनके अलावा शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिया।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। पहला टेस्ट मैच गॉल में 16 जुलाई से खेला जाएगा, वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 2022 में भी श्रीलंका में ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जो 1-1 से बराबर रही थी।