पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को एशिया कप (Asia Cup) टीम से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बाबर आजम ने कहा कि हसन अली आगामी डोमेस्टिक सीजन में खेलकर फॉर्म में वापसी करेंगे।
दरअसल हसन अली को एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल नहीं किया गया है। हसन अली की जगह पाकिस्तान टीम में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को शामिल किया गया है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दौरान मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने की वजह से हसन अली की काफी आलोचना भी हुई थी।
हसन अली एक बार फिर टीम में वापसी करेंगे - बाबर आजम
बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हसन अली को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा 'मुझे पता है कि हसन फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। मैं उन्हें सपोर्ट करता हूं क्योंकि वो टीम के लिए खेलते हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट आने वाला है और वो वहां पर खेलेंगे और उम्मीद है कि जबरदस्त तरीके से वापसी करेंगे।'
बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम हमेशा इसे एक सामान्य मैच की तरह खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन हां, निश्चित रूप से हम पर अलग दबाव होता है।
हसन अली को लेकर इससे पहले दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि हसन के ऊपर मेंटल प्रेशर काफी ज्यादा था और उन्हें काफी पहले ही रेस्ट दे दिया जाना चाहिए था। हफीज के मुताबिक कमेटी और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें हर एक मैच में खिलाने का फैसला किया लेकिन मानसिक रूप से वो उसके लिए तैयार ही नहीं थे। जिस तरह का गैप उन्हें मिलना चाहिए था वो नहीं मिला।