बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इन 4 टीमों के खिलाफ मैच हारने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (Photo Credit  - X)
बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (Photo Credit - X)

Babar Azam Unwanted Record As A Captain : पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के नाम एक शर्मनाक आंकड़ा दर्ज हो गया है। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बाबर आजम के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे वो कतई याद नहीं रखना चाहेंगे। दरअसल बाबर आजम यूएसए, अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच हारने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम को यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले से पहले पाकिस्तान को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन यूएसए की टीम ने बाबर आज़म की टीम को कोई भी मौका नहीं दिया और जबरदस्त तरीके से टक्कर देते हुए सुपर ओवर में एक रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साधारण प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 159/7 का स्कोर बनाया। जवाब में यूएसए भी 159 रन ही बना पाई और मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया।

बाबर आजम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज

इस हार के बाद बाबर आजम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वो आयरलैंड, अफगानिस्तान, यूएसए और जिम्बाब्वे के खिलाफ दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। पाकिस्तान को बाबर आजम की कप्तानी में 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में महज 1 रन से पाकिस्तान टीम को हार मिली थी। इसके बाद 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बेहद आसानी के साथ पाकिस्तान को हरा दिया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पाकिस्तान की टीम आयरलैंड में टी20 सीरीज खेलने गई थी और वहां पर उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब यूएसए के खिलाफ भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

बाबर आजम के लिए निश्चित तौर पर ये रिकॉर्ड सही नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कप्तान के तौर पर जबसे वापसी की है, उनके लिए कुछ अच्छा नहीं गया है। टीम को लगातार हार का ही सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now