ICC ने साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के नाम का खुलासा कर दिया है। वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी ने पिछले साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है। इस तरह बाबर ने ICC की प्रतिष्ठित उसे सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी अपने नाम की है। अवार्ड के लिए नामांकित खिलाड़ियों में बाबर आज़म के अलावा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम शामिल था। बाबर ने इन सभी को मात देते हुए आईसीसी के इस बड़े अवार्ड को अपने नाम किया।पिछले कुछ सालों में बाबर आजम का कद बतौर बल्लेबाज लगातार बढ़ा है और यह 2022 में भी देखने को मिला। 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महज एक बल्लेबाज ने ही 2000 रनों के आंकड़े को छुआ और यह उपलब्धि बाबर ने हासिल की। उन्होंने पिछले साल 44 मैच खेले और 54.12 की औसत से 2598 रन बनाये। उनके बल्ले से आठ शतक और 17 अर्धशतक भी आये। कप्तानी के मोर्चे पर भी बाबर ने लिमिटेड ओवर्स में अच्छा किया। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने तीन वनडे सीरीज खेलीं और सभी में जीत दर्ज की है। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। View this post on Instagram Instagram Postइंग्लैंड की नताली सीवर बनी पिछले साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ीइंग्लैंड की नताली सीवर को भी महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया और अब उन्हें अपने वर्ग में पिछले साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुन लिया गया है। साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दी जाने वाली राचेल हीहो फ्लिंट ट्रॉफी के लिए भी चार खिलाड़ियों को नामांकित किया गया था। इंग्लैंड की नताली सीवर, भारत की स्मृति मंधाना, न्यूजीलैंड की एमेलिया केर और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी शामिल थीं। सीवर ने पिछले साल 33 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1346 रन बनाए और 22 विकेट भी चटकाए। View this post on Instagram Instagram Post