पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं। इस लीग में आज पाकिस्तान टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, पेशावर जाल्मी के लिए बल्लेबाजी करते हुए बाबर ने आज अपने टी20 करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।
पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की कप्तानी करने वाले बाबर आजम ने कराची किंग्स के खिलाफ चल रहे मुकाबले में यह खास मुकाम हासिल किया। उन्होंने पेशावर के पारी के दूसरे ओवर में टी20 फॉर्मेट के 10 हजार रन पूरे किए। बाबर ने यह मुकाम 281वें टी20 मुकाबले की 271वीं पारी में हासिल किया और टी20 फॉर्मेट में दुनिया में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पहले स्थान पर काबिज थे, जो अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
क्रिस गेल ने अपने करियर के 290वें मुकाबले की 285वीं पारी में 10 हजार टी20 रन पूरे किए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है। उन्होंने अपने 314वें टी20 मुकाबले की 299वीं पारी में 10 हजार टी20 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 304वें टी20 मुकाबले की 303वीं पारी में 10 हजार रन पूरे किए थे। वहीं, पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का नाम है, जिन्होंने 332वें मुकाबले की 327वीं पारी में 10 हजार टी20 रनों का आंकड़ा हासिल किया था।
बाबर आजम अभी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में वह पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में अपनी टीम पेशावर जाल्मी को खिताब जिताने के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगे।