"जो रूट और स्टीव स्मिथ से बाबर आजम बेहतर"- पूर्व तेज गेंदबाज का बड़ा दावा, पाकिस्तानी कप्तान को लेकर कही खास बात

vishal
Pakistan v Ireland - ICC Men
टी20 विश्व कप 2024 के दौरान बाबर आजम

Babar Azam Captain: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। उनको आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए देखा गया था। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और पाक टीम सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर भी काफी सवाल उठे थे, लेकिन वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बाबर आजम की तारीफों के पुल बांधे हैं। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि बाबर आज के समय के सबसे कुशल बल्लेबाज हैं।

मोहम्मद जाहिद ने की बाबर की जमकर तारीफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद जाहिद ने बासित अली के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि बाबर आजम के पास बाकी दूसरे बल्लेबाजों के मुकाबले अच्छी तकनीक है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जो रूट जैसे बल्लेबाज कई मामलों में उनसे चतुर हैं। जब मोहम्मद जाहिद से विश्व के टॉप-3 बल्लेबाजों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि

अगर आप मुझसे बल्लेबाजों के कौशल के बारे में पूछें तो यह बाबर आजम के पास सभी बल्लेबाजों से सबसे अच्छी तकनीक है। हालांकि, जब हम प्रदर्शन और बल्लेबाजी के ज्ञान की बात करते हैं, तो जो रूट और स्टीव स्मिथ दूसरे स्तर पर हैं। उनके पास बाबर जैसी क्षमता नहीं है, लेकिन जब खेल का आकलन करने की बात आती है तो वे अधिक चतुर हैं। मैं स्टीव स्मिथ को पहले, जो रूट को दूसरे और फिर बाबर आजम को तीसरे स्थान पर रखूंगा।"

बाबर को दोबारा बनाया गया था कप्तान

बाबर आजम को वनडे विश्व कप 2023 के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन वनडे विश्व कप में बेहद खराब रहा था। लेकिन टी20 विश्व कप 2024 से पहले एक बार फिर से बाबर को पाक टीम की कमान सौंप दी गई थी। टी20 विश्व कप में बाबर ने 4 मैचों में 122 रन बनाए थे और वे पाक टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाक टीम को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now