पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बाबर आजम (Babar Azam) की टीम पेशावर जाल्मी को इस्लामाबाद यूनाईटेड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पेशावर की टीम 197 रनों का टार्गेट हासिल नहीं कर पाई। टीम को मिली इस हार को लेकर कप्तान बाबर आजम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। बाबर आजम ने इसके अलावा आमिर जमाल के पारी की तारीफ की।
पाकिस्तान सुपर लीग के 20वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने पेशावर जाल्मी को 29 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाईटेड ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पेशावर जाल्मी की टीम 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई। इस्लामाबाद यूनाईटेड के कप्तान शादाब खान को उनके बेहतरीन ऑलराउंडर परफॉर्मेंस (80 रन एवं 3 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ तीन रन तक उनके तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। कप्तान बाबर आजम खाता तक नहीं खोल पाए। सैम अयूब और मोहम्मद हैरिस ने 1-1 रन बनाए। कुल मिलाकर 18 रन तक आधे खिलाड़ी पवेलियन में थे। इसी वजह से टीम मैच में काफी पीछे हो गई। आमिर जमाल ने 49 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिली।
पावरप्ले में विकेट गंवाने की वजह से मिली हार - बाबर आजम
मैच के बाद बातचीत के दौरान बाबर आजम ने अपनी टीम को मिली हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
ये पार स्कोर था और यहां पर अच्छी शुरुआत की जरुरत थी लेकिन हमने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि आमिर जमाल ने जिस तरह की पारी खेली, वैसी पारी काफी कम ही देखने को मिलती है। मेरा टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला सही था, क्योंकि यहां पर रन चेज होते हैं।