Babar Azam on verge of breaking Chris Gayle big T20 record: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला भले ही इस वक्त नहीं चल रहा है, लेकिन वह एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाबर पहले दो टी-20 मैचों में केवल 3-3 रन ही बना सके थे और दोनों ही बार उन्हें संघर्ष करता देखा गया। बाबर ने पहले मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी और दूसरे मैच में वह ओपनिंग करने आए थे। इसके बावजूद वह एक भी बार कमाल नहीं कर सके। हालांकि, इसके बावजूद यदि वह अंतिम टी-20 मैच में 52 रन बनाते हैं तो क्रिस गेल को पीछे छोड़कर बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
बाबर आजम तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड
बाबर आजम ने अब तक 306 टी-20 मैचों की 295 पारियों में 10948 रन बना लिए हैं। वह अपने 11000 रन पूरे करने से केवल 52 रन ही दूर हैं। बाबर ने अब तक अपने रन 43.61 की औसत और 129.30 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं। अब वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने की दहलीज पर हैं।
फिलहाल ये रिकॉर्ड टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने दिसंबर 2017 में ही अपने 11000 रन पूरे किए थे। गेल ने यह उपलब्धि 314 पारियों में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हासिल की थी। होबर्ट में होने वाले तीसरे टी-20 में बाबर यह रिकॉर्ड अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे।
बाबर के नाम से पहले से हैं ये विश्व रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट में बाबर के नाम पहले से ही कुछ विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 7000, 9000 और 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस फॉर्मेट में 11000 रन बनाने वाले दुनिया के 11वें और पाकिस्तान के केवल दूसरे बल्लेबाज भी बनेंगे। उनसे पहले इस फॉर्मेट में 11000 रन बनाने का कमाल गेल, शोएब मलिक, किरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, रोहित शर्मा, ऐरन फिंच और जेम्स विंस ने किया है।
बाबर ने अब तक अपने टी-20 करियर में 11 शतक और 90 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 122 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।