पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पीएसएल (PSL) के आगामी सीजन में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं। अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। अभी तक कई सारे ऐसे बल्लेबाज हैं जो टी20 में 10 हजार रन बना चुके हैं और बाबर आजम भी इस कीर्तिमान से ज्यादा दूर नहीं हैं।
बाबर आजम के अभी 279 टी20 मैचों में 9926 रन हैं। उन्होंने 128.64 के स्ट्राइक रेट और 43.72 की औसत से रन बनाए हैं। पीएसएल के दौरान बाबर आजम अगर 74 रन और बना लेते हैं तो फिर टी20 में वो 10 हजार रन पूरे कर लेंगे। पीएसएल में जितने मुकाबले होते हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि बाबर आजम ये रिकॉर्ड आसानी से बना लेंगे। उनको ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली है।
बाबर आजम टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले 13वें बल्लेबाज होंगे
बाबर आजम अगर अपने 10 हजार टी20 रन पूरे करते हैं तो फिर ये कारनामा करने वाले दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले 12 बल्लेबाज ये कारनामा कर चुके हैं। क्रिस गेल, शोएब मलिक, किरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, आरोन फिंच, रोहित शर्मा, जोस बटलर, जेम्स विंस और डेविड मिलर टी20 में 10 हजार रन बना चुके हैं। अब इस कड़ी में बाबर आजम का नाम भी जुड़ने वाला है।
आपको बता दें कि पीएसएल में बाबर आजम पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे, जिनका पहला मैच कराची किंग्स के साथ है। हाल ही में बाबर आजम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया था। वो चाहेंगे कि पीएसएल में अपने पहले मुकाबले के दौरान ही ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया जाए।