वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में खराब परफॉर्मेंस के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जा सकता है। खबरों के मुताबिक उन्हें कप्तानी से हटाकर सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को अलग-अलग फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है। सरफराज अहमद कप्तान के तौर पर दोबारा वापसी कर सकते हैं।
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप 2023 में काफी खराब रहा है। टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाती है, तभी बाबर आजम की कप्तानी बच सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है।
बाबर आजम की कप्तानी खतरे में है - रिपोर्ट
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कप्तानी के लिए तीन नए दावेदार सामने आए हैं। एक सोर्स ने कहा,
अगर पाकिस्तान यहां से कोई चमत्कार कर दे और अपने बचे हुए मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाए तो फिर बाबर आजम की कप्तानी बच सकती है। तब भी शायद उन्हें टेस्ट कप्तानी तक ही सीमित कर दिया जाए। बाबर आजम का समय अब खत्म हो चुका है, क्योंकि उन्हें टीम में एक कप्तान के तौर पर काफी पावर दी गई थी और टीम उनके पसंद की ही होती थी। उनकी ताकत को कम करने की कोशिश कभी नहीं की गई। इसी वजह से एशिया कप और वर्ल्ड कप में मिली हार के लिए वही अकेले जिम्मेदार हैं।
इस बात की पूरी संभावना है कि पाकिस्तान का कोचिंग स्टाफ भी नया होगा। इसके बाद टीम जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा करेगी तो कप्तान भी नया ही होगा। सरफराज अहमद को दोबारा टेस्ट और वनडे का कप्तान बनाया जा सकता है। इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।