पिछले साल इंग्लैंड में होने वाला हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट कोरोना वायरस के कारण नहीं हो पाया था। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इसका आयोजन इस बार कराना चाहते हैं। डेविड वॉर्नर (David Warner) और बाबर आजम (Babar Azam) जैसे खिलाड़ी उच्च कीमत वाले पूल में हैं। उनके अलावा भी कई अन्य खिलाड़ी इस पूल में रखे गए हैं। कुल 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें 252 खिलाड़ी विदेशी हैं।
बाबर आज़म, डेविड वॉर्नर और निकोलस पूरन सर्वोच्च आरक्षित मूल्य वर्ग के खिलाड़ियों में शामिल हैं। वही ग्रेट ब्रिटेन पाउंड 100,000 ब्रैकेट में अन्य खिलाड़ी शाकिब अल हसन, क्विंटन डी कॉक, लॉकी फर्ग्यूसन, जेसन होल्डर, तमीम इकबाल खान, किरोन पोलार्ड, कैगिसो रबाडा हैं।
100 बॉल मैचों की प्रतियोगिता का उद्घाटन सीजन 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण आगे नहीं बढ़ सका। ईसीबी बोर्ड अब जुलाई 2021 में सीज़न लॉन्च करने की योजना बना रहा है, लेकिन खिलाड़ियों के वेतन बैंड में अब 20 प्रतिशत की कमी आई है। सभी आठ टीमों में 14 खिलाड़ी होंगे जिनमें तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। आगामी ड्राफ्ट के लिए दूसरे सबसे (बड़े ग्रेट ब्रिटेन पाउंड 80,000) ब्रैकेट में आठ खिलाड़ियों में शाहिद अफरीदी, फाफ डू प्लेसी, मोइसेस हेनरिक्स, शिमरोन हेटमायर, मिचेल मार्श, जोशुआ फिलिप, झाय रिचर्डसन, इमरान ताहिर हैं।
मार्टिन गुप्टिल, शादाब खान, मार्नस लैबुशेन, क्रिस मॉरिस, कॉलिन मुनरो, एनरिक नॉर्टजे और डेल स्टेन ने 60,000 पाउंड ब्रैकेट के लिए पंजीकरण किया है। टिम ब्रेसनन (GBP 48,000), रयान टेन डोस्कैट (GBP 48,000) और रिचर्ड लेवी (GBP 32,000) केवल तीन घरेलू खिलाड़ी हैं, जो आरक्षित मूल्य के साथ हैं।
फरवरी के पहले सप्ताह में बंद हुई रिटेंशन विंडो में फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों के साथ नए अनुबंध पर बातचीत करने की अनुमति दी गई। हारून फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, केन विलियमसन, आंद्रे रसेल और मार्क वुड उन बड़े नामों में शामिल थे, जिन्होंने अपनी संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ फिर से हस्ताक्षर किए, जबकि स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क को वेल्श फायर ने रिलीज कर दिया गया था।