CWC 2023: "दुर्भाग्य से नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा"- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी हार के बाद बाबर आज़म ने जताई निराशा 

India Cricket WCup
बाबर आज़म की टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे जाने का सफर लगभग समाप्त हो गया है

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में पाकिस्तान को टूर्नामेंट के 26वें मुकाबले (PAK vs SA) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई में खेले गए मुकाबले में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले और लग रहा था कि शायद पाकिस्तानी टीम अपने हार के सिलसिले को खत्म करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 1 विकेट से शिकस्त का सामना करते हुए मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार चौथी हार का सामना किया। इस हार से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) भी काफी निराश नजर आये और उन्होंने कहा कि हमने अच्छी लड़ाई की लेकिन भाग्य का साथ नहीं मिला।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 270 रन बनाये थे, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 271/9 का स्कोर बनाते हुए रोमांचक जीत दर्ज की।

पाकिस्तानी कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अच्छी तरह लड़ाई की लेकिन कुछ रन कम थे, साथ ही अपने तेज गेंदबाजों की भी सराहना की। बाबर आज़म ने कहा,

बहुत निराशाजनक है, हमने अच्छी वापसी की लेकिन हम 10-15 रन पीछे रह गए। मुझे लगता है कि जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दुर्भाग्य से नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा।

दक्षिण अफ्रीका की पारी के 46वें ओवर में तबरेज शम्सी के खिलाफ हारिस रउफ की गेंद पर जोरदार एलबीडबल्यू अपील हुई लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद, पाकिस्तान ने रिव्यु लिया और रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को हल्का सा छू रही थी लेकिन अंपायर कॉल की वजह से शम्सी बच गए। उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 263/9 था।

डीआरएस का फैसला अपने हक़ में ना आने को लेकर पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,

यह खेल का हिस्सा है, यह अंपायर का फैसला है इसलिए यह खेल का हिस्सा है। अगर उन्होंने आउट दिया होता तो नतीजा हमारे पक्ष में होता। हमारे पास यह मैच जीतने और टूर्नामेंट में बने रहने का मौका था लेकिन हम चूक गए।

बाबर आज़म ने कहा कि बचे हुए तीन मैचों में उनका प्रयास अच्छा करने का होगा और उसके बाद देखेंगे कि उनकी टीम कहा खड़ी है। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now