बाबर आजम प्रैक्टिस मैच में भी हो गए फेल, नए गेंदबाज ने उखाड़ दिया पाकिस्तानी कप्तान का स्टंप

Pakistan v Ireland - ICC Men
बाबर आजम का फ्लॉप परफॉर्मेंस जारी है

Babar Azam Flopped In Champions Cup : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। पिछले काफी समय से उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है। हाल ही में वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और अब घरेलू क्रिकेट में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी है। पाकिस्तान में शुरू हुई चैंपियंस लीग के प्रैक्टिस मैच में बाबर आजम सस्ते में आउट हो गए और एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

बाबर आजम चैंपियंस कप में स्टालियंस टीम का हिस्सा हैं, जिसके कप्तान मोहम्मद हारिस हैं। बाबर आजम की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले एक प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया। इस दौरान बाबर आजम के ऊपर सबकी निगाहें थीं कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

बाबर आजम ने स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में गंवाया अपना विकेट

हालांकि बाबर आजम कुछ खास नहीं कर पाए और 20 गेंद पर सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक स्पिनर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन इस चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इस प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने जरूर अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 80 गेंद पर 90 रन बनाए और तैय्यब ताहिर ने भी शानदार प्रदर्शन किया। आप भी देखिए यह वीडियो कि बाबर आजम किस तरह से आउट हुए।

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को हाल ही में अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को 2-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद से पाकिस्तान में काफी हंगामा मचा हुआ है। पीसीबी से लेकर कप्तान और कोच तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट की दुर्दशा को देखते हुए ही पीसीबी ने चैंपियंस कप नाम से नए डोमेस्टिक टूर्नामेंट का आगाज किया है। इस टूर्नामेंट का मकसद है कि पाकिस्तान को ज्यादा से ज्यादा नए टैलेंटेड खिलाड़ी मिलें।

चैंपियंस कप का जहां तक सवाल है तो इसमें कुल मिलाकर पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हारिस और शादाब खान जैसे खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now