Babar Azam father send warning to ex PAK cricketers: न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बाबर आजम को पाकिस्तान की टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। विश्व के पूर्व नंबर एक टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाज बाबर के टीम से निकाले जाने को लेकर काफी चर्चाएं हुई। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम बिना कोई मैच जीते ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके बाद बाबर को निकाला जाना उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। अब बाबर के पिता ने अपनी एक पोस्ट में ऑफिशियल्स के साथ ही पाकिस्तान के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स पर भी निशाना साधा है।
वे कहते हैं कि बॉस हमेशा सही होते हैं। ICC टीम का मेंबर होने के बाद भी ड्रॉप कर दिया गया। कोई समस्या नहीं। वो नेशनल टी-20 और PSL में परफॉर्म करेगा। इंशाअल्लाह वो जल्द ही परफॉर्म करने के बाद दोबारा टीम में वापस आएगा। सम्मानित खिलाड़ियों से आग्रह है कि वे अपने शब्दों के चयन को सही रखें। यदि किसी ने वापस मुड़कर जवाब दे दिया तो शायद वे इसे झेल नहीं पाएंगे। आप वहां होंगे और दरवाजा कभी नहीं खुलेगा। आप वहां होंगे और आपकी केवल कहानियां ही रहेंगी। कुछ लोग कहते हैं कि पिता। यदि वो बहुत बोलता है, मैं उसका पहला और आखिरी कोच हूं, प्रवक्ता, मेंटोर और उसका भला चाहने वाला हूं। जिनके पास ये नहीं है या वे इसकी क्षमता नहीं रखते हैं धैर्य से काम लें और क्रिकेट के चाहने वाले जो चिल्लातें हैं उनसे भी निवेदन है। उनकी बातें सुनने से पहले उनके दौर में उनका प्रदर्शन भी देखें। PCB की वेबसाइट को एक बार देखें। बाकी सबके लिए एक इशारा ही काफी है।
सलमान आगा को बनाया गया है कप्तान
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए सलमान अली आगा को टी-20 टीम का कप्तान बनाया है। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के कप्तान हैं लेकिन उन्हें भी इस दौरे के लिए नहीं चुना गया है। अगले साल टी-20 विश्व कप खेला जाना है और शायद उसको ही ध्यान में रखते हुए अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस फॉर्मेट की टीम को लेकर बड़े फैसले ले रहा है।