आठवीं कक्षा की किताब में बाबर आजम को लेकर पूछा गया सवाल, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

भारत में कक्षा आठवीं की पुस्तक में बाबर आजम
भारत में कक्षा आठवीं की पुस्तक में बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। उन्हें भारत में एक पाठ्यक्रम में दर्शाया गया है जिसे लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट शेयर कर रहे हैं। अपने पोस्ट में वो बाबर आजम की वह तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं जिसमें वो किताब में नजर आ रहे हैं।

दरअसल, भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (आईसीएसई) की आठवीं कक्षा की किताब में खेल को लेकर एक चैप्टर है। इसमें एक प्रश्न है जिसमें खिलाड़ियों के नाम और तस्वीरें हैं जिन्हें उनके निकनेम के साथ जोड़ना है। इस प्रश्न में लिखा है कि "क्रिकेट भारत में सबसे पसंदीदा खेल है और क्रिकेटर्स सेलिब्रिटी हैं। क्या आप अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के उपनाम जानते हैं?”

इस प्रश्न के उत्तर के लिए एक तरफ खिलाड़ियों की सूची है और दूसरी तरफ उनके निकनेम जिसे सही तरह से मिलाना है। इस सूची में कई क्रिकेट हस्तियां शामिल हैं। एबी डीविलियर्स से लेकर भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली, सभी 'कॉलम ए' का हिस्सा थे। इस सूची में बाबर आजम का नाम भी शामिल था।

दूसरे कॉलम में उनका उपनाम ‘बॉबी’ भी दिया हुआ था। जैसे ही यूजर्स की नजर इस पर गई, उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे साझा करना शुरु कर दिया। पाकिस्तान के एक यूजर ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा,

बाबर आज़म को भारत में आठवीं कक्षा की आईसीएसई बुक में जगह मिली। बाबर आज़म एक प्रतिद्वंदी देश में भी पाकिस्तान को गौरवान्वित कर रहे हैं।
Babar Azam got featured in the ICSE Book of class VIII in India. Alhamdulillah, Babar Azam is making Pakistan proud even in a Rival country ❤️🇵🇰. #BabarAzam #BabarAzam𓃵 https://t.co/apr4CdeQc6

बता दें, लाहौर में जन्मे क्रिकेटर ने राष्ट्रीय टीम के साथ बड़ी सफलता हासिल की है और अपने प्रभावशाली बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए दुनिया भर में सनसनी बन गए हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और हाल ही में उन्होंने आईसीसी के कई अवार्ड्स भी जीते थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment