Pakistan v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शतक लगाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड खुशदिल शाह (Khushdil Shah) को दे दिया। खुशदिल शाह ने आखिर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके पाकिस्तान को जीत दिलाई और शायद यही वजह रही कि बाबर आजम ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड उन्हें दे दिया।पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 306 रन बनाकर मैच जीत लिया। बाबर आज़म ने अपना 17वां वनडे शतक लगाया। उन्होंने 107 गेंद पर 103 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।उसके बाद खुशदिल शाह ने आखिर में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाकर पाकिस्तान को 4 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। अगर उन्होंने ये पारी नहीं खेली होती तो पाकिस्तान की टीम फंस सकती थी।खुशदिल शाह ने बेहतरीन तरीके से मैच फिनिश किया - बाबर आजममुकाबले के बाद बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया लेकिन उन्होंने ये अवॉर्ड खुशदिल शाह को दे दिया। बाबर आजम ने कहा 'खुशदिल शाह ने काफी बेहतरीन फिनिश किया। आपको गेम को डीप लेकर जाना होगा ताकि फिनिशर्स पर ज्यादा दबाव ना रहे। इस विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी। गेंदबाजों को श्रेय जाता है। शादाब खान ने आकर बेहतरीन गेंदबाजी की। फील्डिंग में वो जो स्टैंडर्ड सेट करते हैं वो काबिलेतारीफ है।'आपको बता दें कि बाबर आजम ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दूसरी बार वनडे में लगातार तीन शतक लगाने का कारनामा किया।Pakistan Cricket@TheRealPCBBeautiful gesture from the skipper @babarazam258 gives his player of the match award to @KhushdilShah_ #PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai7635913Beautiful gesture from the skipper 😍@babarazam258 gives his player of the match award to @KhushdilShah_ 🏆👏#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai https://t.co/7BrSiV7TyL