बाबर आजम ने साल 2023 के अपने सबसे बड़े लक्ष्य का खुलासा किया, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का किया जिक्र 

बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप जीतने की बात कही है
बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप जीतने की बात कही है

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मौजूदा साल में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का खुलासा किया। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप जीतना है। इसके अलावा धाकड़ बल्लेबाज आधुनिक क्रिकेट की जरूरतों के अनुरूप बने रहने के लिए अपने खेल में कुछ नए शॉट शामिल करने की भी जानकारी दी।

बाबर को वनडे क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है और उन्होंने यह साबित भी की है। जनवरी में आईसीसी ने उन्हें साल 2022 का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज भी चुना था। मौजूदा समय में यह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन में शिरकत करते हुए पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहा है।

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बात करते हुए, बाबर आजम ने अपने दो बड़े लक्ष्य का खुलासा किया। उन्होंने कहा,

मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना है, लेकिन मेरा मुख्य लक्ष्य इस साल के सीजन में पहला पीएसएल शतक बनाना और पेशावर जाल्मी के लिए पीएसएल जीतना है। मैं इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को भी जीतना चाहता हूं और मैं चाहता हूं कि मेरे देश को विजेता टीम का नाम दिया जाए।

बाबर ने अभी तक पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में तीन पारियां खेली हैं और उनके बल्ले से कुल 96 रन आये हैं। इस दौरान उन्होंने पहले ही मुकाबले में कराची किंग्स के खिलाफ 68 रनों की पारी भी खेली थी। आने वाले मुकाबलों में देखना होगा कि वह शतक बना पाते हैं या नहीं।

बाबर आजम ने प्रैक्टिस में एक या दो नए शॉट खेलने की भी बात कही

28 वर्षीय ने कहा कि क्रिकेट का खेल काफी तेजी से बदल रहा है और उन्होंने भी अपनी बल्लेबाजी में कुछ नए शॉट ईजाद किये हैं। बाबर ने कहा,

आपको आधुनिक क्रिकेट में कुछ अलग करने की कोशिश करनी होती है। मैं अपने खेल पर कायम हूं। मैं वैसे ही खेलना जारी रखूंगा जैसे मैं खेलता हूं। मैंने अभ्यास में एक या दो नए शॉट आजमाए हैं। अगर मुझे उनके खिलाफ खेलने में अधिक आत्मविश्वास मिलता है, तो मैं उन्हें मैच में लागू करूंगा। क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए आपको आधुनिक क्रिकेट के अनुकूल होना होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now